Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan is upset with the increasing crime rate against girls. He posted a tweet by expressing his sorrow and his anger in an event. He demanded capital punishment for the accused as soon as possible and to strict the law against such issues.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर दुख जताया है । चौहान ने सरकार से मांग की है कि, इन मामलों में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाएं । उन्होंने ट्वीट कर चिंता जताई तो वहीं एक कार्यक्रम के तहत बिगड़ते समाज के हालात पर रोष प्रकट किया ।